Snapchat me Search  History Kaise Delete Kare-सीखे केवल 2 मिनट में

आज के लेख के जरिये हम आपको बता रहे है की Snapchat me Search History Kaise Delete Kare . snapchat पर हम जब भी कुछ सर्च करते है तो वह Snapchat की history में सेव हो जाता है या चला जाता है। 

ऐसे में आगे हमारा मोबाइल फ़ोन किसी friend के पास चला जाए या किसी कारण किसी को देना पड़ जाता है तो वह चाहे तो हमारे मोबाइल में snapchat में जारकर हमारी सर्च history देख सकता है। 

अगर आप भी चाहते है की किसी को भी पता न चले की अपने snapchat पर क्या क्या सर्च किया है तो इस पोस्ट को एन्ड तक जरूर पढ़े इससे आपको काफी जानकारी मिलेगी और आपको सिखने को भी मिलेगा की snapchat ki history delete kaise karte hai .

Snapchat ki Search History Delete Kaise Kare(Snapchat की हिस्ट्री कैसे डिलीट करते है )

आप इस लेख को पढ़ रहे है तो इसका मतलब यह है की आप एक Snapchat यूजर है यानि आप भी मेरी तरह snapchat चलते है और आप जानना चाहते है की snapchat की हिस्ट्री डिलीट कैसे करे

क्योकि जब मुझे करनी थी तो मैंने भी गूगल पर यही सर्च किया था लेकिन मुझे सही जानकारी मिली तो लेकिन बहुत टाइम लगाने के बाद लेकिन आपका इतना टाइम नहीं लगेगा क्योकि में निचे आपको एक एक स्टेप बता रहा हूँ 

Snapchat History Delete

Snapchat सर्च हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको अपना snapchat को ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको ऊपर Right top कोने पर आपकी प्रोफाइल का फोटो दिख जायगा आपको उसपर क्लिक करना है। 

जब आप प्रोफाइल पर क्लिक कर देंगे तो आपकी प्रोफाइल खुल जायगी अब आपको यह Left टॉप कोन में एक setting का icon मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना है 

snapchat me search history kaise delete kare

क्लिक करने के बाद Snapchat की सेटिंग खुल जायगी यहाँ आपको account action के अंदर एक ऑप्शन मिलेगा Clear Search History  ऐसी पर आपको क्लिक करना है

snapchat me search history kaise delete kare

जब आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक छोटा सा पेज खुलेगा जहा आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Clear और Cancel कर यह आपको clear पर क्लिक करना है है 

Clear पर क्लिक होते है आपकी snapchat की search history delete हो जायगी। 

निष्कर्ष

दोस्तों यह था snapchat mei Search History Kaise Delete Kare इसका पूरा तरीका आशा करता हूँ आपभी अब सिख गए है इस लेख को पढ़ने के बाद लिकेन अगर आपका कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। 

इसके अलावा हमारे ब्लॉग और भी लेख है जिनको पढ़कर आप अपनी जानकारी बढ़ा सकते है जैसे हमारी एक पोस्ट में हमने बताया है की paytm download कैसे करते है आप भी इस पोस्ट पढ़ सकते है।

Leave a Comment